26 को कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगेंगी वोट
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में जारी गुटबाजी पर थोड़ा ही सही पर विराम लग गया है। हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा व सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए मान गई है। कहा जा रहा है कि वह 26 सितबंर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार सैलजा को मनाने के लिए खुद राहुल गांधी ने आगे आए। उन्होंने ही मैसेज भेज कुमारी सैलजा को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने को कहा। खड़गे से मिलने के बाद ही कुमारी सैलजा चुनाव प्रचार के लिए राजी हुई है। सैलजा हरियाणा में बड़ा दलित चेहरा है। सैलजा की नाराजगी कांग्रेस को भारी पड़ सकती थी। इसलिए कांग्रेस हाईकमान चुनाव के दौरान किसी भी नेता को अनदेखा करने के पक्ष में नहीं है। कुमारी सैलजा कास नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी है।
गौरतलब है कि टिकट वितरण में अनदेखी व आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सांसद कुमारी सैलजा नाराज चल रही थी। उन्होंने पहले ही दिन से चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। घोषणा पत्र जारी करने के दिन हुए कार्यक्रम में भी सैलजा नहीं गई। तभी कयास लगाए जा रहे थे कि सैलजा कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा सकती है। भाजपा नेताओं ने तो सैलजा को भाजपा में शामिल होने के आॅफर भी देने शुरू कर दिए थे। लेकिन राहुल गांधी और खड़गे के बातचीत करने पर सैलजा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि उनके खुन में कांग्रेस है।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…