Haryana Assembly Election: वोटिंग के बीच कुमारी सैलजा ने फिर ठोका सीएम बनने कर दावा

0
149
वोटिंग के बीच कुमारी सैलजा ने फिर ठोका सीएम बनने कर दावा
Haryana Assembly Election: वोटिंग के बीच कुमारी सैलजा ने फिर ठोका सीएम बनने कर दावा

सिरसा के बूथ न 111 अर्बन एस्टेट में मतदान करने पहुंची थीं कुमारी सैलजा
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा में नई विधानसभा गठन के लिए आज वोटिंग जारी है। सभी प्रत्याशियों व पार्टी प्रमुखों ने जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकल कर वोट करने की अपील की है। नेताओं ने नजता से अह्वान किया कि वे बिना किसी डर भय के व्मतदान अवश्य करें। इसी बीच सिरसा के बूथ न 111 अर्बन एस्टेट में मतदान करने पहुंची कुमारी सैलजा ने फिर से सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सीएम पद का दावा एक-दो बार नहीं होता है। दावा-दावा होता है। वोटिंग वाले दिन दिए गए कुमारी सैलजा के बयान से एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई है। कयास लगाए जा रहे है कि कहीं हरियाणा में बहुमत हासिल करने पर कांग्रेस में 2005 में जो उलटफेर हुआ था कहीं 2024 में वहीं उलटफेस फिर से न हो जाए। इससे पहले भी कुमारी सैलजा कई दफा सीएम बनने का दावा जता चुकी है। सैलजा के अलावा हरियाणा में रणदीप सिंह सुरजेवाला और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम पद के दावेदार है।

इन सब में हुड्डा सीएम पद के प्रबल दावेदार है। टिकट वितरण से लेकर प्रचार अभियान में हुड्डा ने ने अग्रणी भूमिका निभाई है। सैलजा ने कहा कि अगर कांग्रेस जीतती है तो सीएम का चयन पार्टी हाईकमान करेगी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वह एक वरिष्ठ नेता हैं और उनका वजन इतना है कि उन्हें शीर्ष पद के लिए सबसे आगे माना जा सकता है। वोटिंग के से दो दिन पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर के बारे में सैलजा ने कहा कि नेताओं का पार्टियों में आना-जाना लगा रहता है।

टिकट वितरण व जातिगत टिप्पणी से नाराज होकर सैलजा ने बनाई थी चुनाव प्रचार से दूरी

गौरतलब है कि कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण में हुड्डा गुट को प्राथमिकता देने व एक कांग्रेस नेता द्वारा की गई जातिगत टिप्पणी से नाराज होकर चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। सैलजा किसी भी विधानसभा सीट पर कांग्र्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चार करने नहीं गई। सैलजा की नाराजगी का जब राहुल गांधी को पता चला तो उन्होंने फोन कर सैलजा को मनाया। फिर उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बात की। राहुल ने असंध में सैलजा समर्थक प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी के समर्थन में चुनावी जनसभा की। इसके बाद से सैलजा ने चुनाव प्रचार शुरू किया था।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट