नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल 2022 में संस्कृत नाटक प्रथम स्थान पर रहा। इस नाटक में मुख्य किरदार की भूमिका निभाने वाली कुमारी पूजन के अभिनय को सराहते हुए सैनी हाई स्कूल के चेयरमैन गगन सैनी सहित समस्त शिक्षा समिति ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गगन सैनी ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में पीजी कॉलेज नारनौल की टीम ने संस्कृत नाटक में किया प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस नाटक में महेंद्रगढ़ की कुमारी पूजन सैनी मुख्य भूमिका में थी। उन्होंने अपने किरदार जुबेदा के साथ पूर्णतया न्याय करते हुए स्पष्ट उच्चारण और पूरी भाव भंगिमा के साथ सुन्दर अभिनय अदा किया तथा प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कुमारी पूजन सैनी को उनकी योग्यता के लिए सम्मानित किया
मालूम हो कि कुमारी पूजन सैनी एमएससी बॉटनी की छात्रा है तथा वर्तमान में इसके साथ-साथ सैनी हाई स्कूल की शिक्षा समिति की निर्देशिका भी है। उन्होंने बताया कि कुमारी पूजन की देखरेख में सैनी हाई स्कूल दिन-रात प्रगति कर रहा है। सैनी हाई स्कूल में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उन्हीं के द्वारा तैयारी करवाई जाती है। पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम में सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह तथा पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने भी कुमारी पूजन सैनी को उनकी योग्यता को देखते हुए सम्मानित किया था। कविता, भाषण, वाद विवाद प्रतियोगिता तथा और अन्य गायन प्रतियोगिताओं में भी कुमारी पूजन ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विज्ञान की छात्रा होने के बावजूद उनकी रूचि साहित्य तथा संगीत में बराबर बनी हुई है। जिसका परिणाम आज उनके कार्यक्रमों में देखने को मिलता है। अपनी इस कामयाबी का श्रेय वह अपने पिता घनश्याम सैनी, शिक्षा समिति के चेयरमैन गगन सैनी तथा द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक अजय सैनी को देती है।
ये भी पढ़े: महिला कॉलेज महेंद्रगढ़ की छात्राओं ने युवा समारोह में किया सराहनीय प्रदर्शन