Kumari Manisha Malik Honored With Ideal Teacher Award : कुमारी मनीषा मलिक आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित 

0
436
Kumari Manisha Malik Honored With Ideal Teacher Award
Kumari Manisha Malik Honored With Ideal Teacher Award
Aaj Samaj (आज समाज),Kumari Manisha Malik Honored With Ideal Teacher Award,पानीपत: कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय बराना (पानीपत) में कुमारी मनीषा मलिक (अंग्रेजी अध्यापिका) को “आदर्श शिक्षक पुरस्कार” देकर सम्मानित किया गया। कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरपर्सन संदीप कल्याणी ने कहा कि मनीषा मलिक ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दिया। शिक्षकों को पुरस्कार देने का उद्देश्य उनके द्वारा दी गई सेवाओं के कारण समाज में सम्मानित करना है। इसके अतिरिक्त कल्याणी एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरपर्सन संदीप कल्याणी और मनीषा मलिक ने 5 बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का खर्च मिलकर उठाने की घोषणा की, ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा में किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे भविष्य में आगे बढ़ सकें।

Connect With Us: Twitter Facebook