International Handball Championship के लिए आर्य महाविद्यालय की कुमारी अनु का हुआ चयन

0
140
International Handball Championship
  • खेलों में बेटियां भी अब बेटों से कम नहीं हैं  : प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),International Handball Championship,पानीपत : आर्य महाविद्यालय की छात्रा अन्नू का अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने आज छात्रा अन्नू का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर बधाई दी एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर, सुनील पहल, कोच रजनी व अनूप गुलिया को बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य महाविद्यालय की बी. कॉम प्रथम  वर्ष की छात्रा अन्नू का अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल महासंघ द्वारा एंटेक्वेरा स्पेन में 26 जून से 30 जून तक आयोजित होने जा रही हैण्डबॉल चैम्पियनशिप में चयन हुआ है। जोकि हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। प्राचार्य ने कहा कि हमें अपने छात्रों पर गर्व है कि वो दिन प्रतिदिन आर्य कॉलेज का नाम रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook