Kumaraswamy reinforces trust, government and coalition: कुमारस्वमी को विश्वास, सरकार और गठबंधन मजबूत

0
317

नई दिल्ली। भले ही दिन ब दिन ऐसा लग रहा हो कि कांग्रेस – जेडीएस गठबंधन खतरे में है लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि उनका गठबंधन बहुत मजबूत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है। गौरतलब है कि आज से कर्नाटक में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यह विश्वास जाहिर किया है कि बागी विधायकों के इस्तीफे के बावजूद राज्य का कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन काफी मजबूत था। बता दें कि राज्य में छह जुलाई को बागी विधायकोंनेएक साथ इस्तीफे दिए थे। सप्रीम कोर्ट के दिशा-निदेर्शानुसार स्पीकर के.आर. रमेश कुमार आज इस पर फैसला ले सकते हैं। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने गुरूवार की देर रात ट्वीट करते हुए कहा-तमाम अस्थिर करने के प्रयासों के बावजूद राज्य का कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन काफी मजबूत है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि विधानसभा सत्र का संचालन शांतिपूर्वक और सफल रुप से चलेगा।