Kumar Vishwas’s taunt on Kejriwal, said, what should the elections not be done …कुमार विश्वास का केजरीवाल पर तंज, बोले, चुनाव क्या न कराए…

0
248

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान की चर्चा खूब हो रही है। यही नहीं पाकिस्तान के एक मंत्री भी इसमें अपनी ओर से बयानबाजी कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के मंत्री फव्वाद चौधरी के ट्वीट कर पीएम मोदी , सीएए आदि कई मुद्दों पर तंज कसा जिसका जवाब सीएम अरविंद केजरीवाल ने जोर दार तरीके से दिया। लेकिन इस बारे में अरविंद केजरीवाल के साथी रहे कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव क्या न कराए, जब इसी पीएम को ‘कायर-मनोरोगी’ कह रह थे तब यह भेड़िया-धर्मी विनम्रता स्वराज में डाल रखी थी? जब सेना के शौर्य के सबूत मांग कर इसी पाकिस्तान में अपनी जयजयकार करवा रहे थे,सेना के शौर्य को मेरे प्रणाम वाले वीडियो पर अमानती-गुंडा छोड़ रहे थे,तब ढट क्या 2जी गुप्ता थे? पाकिस्तान के मंत्री ने ट्वीट कर सीएए पर प्रदर्शन, गिरती अर्थव्यवस्था और कश्मीर का जिक्र कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। जिसके जवाब में केजरीवाल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री है। मेरे भी प्रधानमंत्री है। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं।