कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

0
352
Kulwinder Kaur and Virender Singh Stroman Open Powerlifting Punjab declared
Kulwinder Kaur and Virender Singh Stroman Open Powerlifting Punjab declared

नवांशहर ,जगदीश:
पंजाब स्टेट ओपन पावर लिफ्टिंग bench press प्रतियोगिता सिख नेशनल कालेज बंगा के हॉल में आयोजित की गईl पावरलिफ्टर कुलदीप राणा की देखरेख में करवाई गईl

Kulwinder Kaur and Virender Singh Stroman Open Powerlifting Punjab declared
Kulwinder Kaur and Virender Singh Stroman Open Powerlifting Punjab declared

 

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बाबा जसदीप से मंगा ने किया l कुलदीप राणा ने जानकारी देते बताया कि इस प्रतियोगिता में पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर से लगभग 285 पावरलिफ्टिंग महिला तथा पुरुष पहलवान शामिल हुएl विजेता पहलवानों को पुरस्कार बांटे की रसम बाबा साई papal Shah, आप नेता कुलजीत सिंह सरहाल ने निभाईl प्रतियोगिता में 45, 48,52 ,58,62,65 70,72 ,75-80 85,90 95,95 प्लस 102 तथा हैवीवेट में पहलवानों ने हिस्सा लियाl विजेता पहलवानों को प्रति कैटिगरी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने पर मोमेंटो तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गएl

इस मौके पर ये रहे मौजूद

इस मौके पर डॉ अमरजीत कौर, डॉ मनदीप सिंह, डॉक्टर हरविंदर सिंह, हरजिंदर कौर मनदीप कौर, मनजीत सिंह ,प्रोफेसर बलविंदर सिंह ,हरमेश ,जगदीश , विजय गुणाचौर कुलबीर सिंह पलविंदर सिंह दिलबाग सिंह मौजूद रहेl

ये भी पढ़ें : पीएनजी और एनसीआर से बाहर करने के मुद्दे पर व्यापारियों के हक की पुरजोर तरीके से उठाई जा रही मांग : सांसद संजय भाटिया

ये भी पढ़ें :किशोरियों को दिया आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook