आज समाज डिजिटल, Kullu News:
हिमाचल के कुल्लू में स्कूली बच्चों को पीटने का मामला प्रकाश मे आ रहा है। कुल्लू में एक सरकारी स्कूल में एक बीएड के ट्रेनी टीचर ने पूरी कक्षा को ही पीट डाला। बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उनके पीठ-बाजू और शरीर के अन्य भागों पर चोटों के निशान हैं। यह मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक पहुंच गया है।

7वीं कक्षा में टीचर ने ढाया कहर

Trainee Teacher Beat up Entire Class in School

यह मामला कुल्लू जिले में राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमशी का है। बीएड प्रशिक्षु पर सातवीं कक्षा के बच्चों को पीटने का आरोप है। इन बच्चों के बाजू और पीठ पर डंडों की चोट के निशान हैं। 7वीं कक्षा की पूरी क्लास के छात्र-छात्राओं की पिटाई की है। 22 विद्यार्थियों का स्थानीय तेगूबेहड़ अस्पताल में उपचार किया है। मामले का सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अस्पताल में बच्चे कर रहे थे दर्द बयां

अस्पताल में एक घायल बच्ची ने बताया कि सातवीं क्लास में कुल 30 बच्चे हैं और एक टीचर ने सबको पीटा है। बच्ची ने बताया कि वह शोर-शराबा नहीं कर रहे थे, लेकिन शिक्षक आया और पूरी क्लास पीट डाली। बच्ची के हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और वीडियो में बच्ची पूरी बात बता रही है। इसके अलावा, अन्य बच्चों ने भी टीचर की कारगुजारी बताई है। बच्ची ने बताया कि स्कूल की ही एक टीचर का बेटा आरोपी बीएड ट्रेनी है।

पुलिस अब तक अनजान

Trainee Teacher Beat up Entire Class in School

एक और बच्ची ने बताया कि मैथ्स के पीरियड के दौरान टीचर ने पीटा है और सभी को अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। बच्चों को अगले दिन यानी शनिवार को स्कूल बुलाया गया है। वीडियो सामने आने पर अब मामले ने तूल पकड़ा है। फिलहाल पुलिस के पास मामला नहीं पहुंचा है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल