आज समाज डिजिटल, Kullu News:
देश के शिक्षा मंत्री के गृह जिले कुल्लू के माध्यमिक विद्यालय शमशी में एक प्रशिक्षु अध्यापक की हरकत सामने आई है। यहां 7वीं कक्षा के 20 बच्चों को उक्त प्रशिक्षु अध्यापक ने बुरी तरह पीटा। अभिभावकों की शिकायत पर भुंतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।

थक गया तो डंडे से भी पीटा

बच्चों ने बताया कि प्रशिक्षु अध्यापक की दरिंदगी इस कदर थी कि हाथ-पैर चलाने पर भी यह नहीं थका, तो डंडे और केबल से पीटा। जख्मी बच्चों को बाद में जब स्थानीय तेगुबेहड़ अस्पताल में पहुंचाया। यहां सभी 20 बच्चों का प्राथमिक उपचार किया, जबकि दो बच्चों जो ज्यादा चोटें आने के कारण इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस प्रशिक्षु ने बच्चों को मारने के बाद अपशब्द कहते हुए बाहर किसी को न बताने की धमकियां भी दीं। बात इतने पर ही नहीं थमी तो देरशाम तो जब बच्चों के अभिभावक इसके घर बच्चों को लेकर पहुंचे तो इसने दराट से काट देने की धमकियां बच्चों को उनके अभिभावकों को दी।

स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष की कार्रवाई की मांग

स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कश्मीर सिंह राणा और अन्य अभिभावकों ने उक्त प्रशिक्षु अध्यापक पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को सभी बच्चे जब मीडिया से रू-ब-रू हुए तो नन्हें बच्चों के चेहरे पर दर्द की लकीरें साफ दिख रही थी। छात्राओं ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया तो अध्यापक की दरिंदगी की सुन रौंगटे खड़े हो गए।

प्रशिक्षु अध्यापक की मां इसी स्कूल में अध्यापिका

उक्त प्रशिक्षु अध्यापक की मां भी इसी स्कूल में अध्यापिका है और बताया जा रहा है कि उसी की सिफारिश पर यह स्कूल में इंटर्नशिप पर बच्चों को पढ़ा रहा है। बच्चों ने बताया कि यह घटना शाम को करीब साढ़े तीन बजे हुई जब आखिरी पीरियड चला था। यह प्रशिक्षु की माता ममता देवी की कक्षा थी, लेकिन उसने तबीयत ठीक न होने का बहाना बना कर आरोपी अध्यापक को भेज दिया। बच्चों ने बताया कि कक्षा में जब यह पहुंचा, तो यह बहुत गुस्से में था और बच्चों को बिना कारण ही मारना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल