आज समाज डिजिटल, Kullu News:
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के शकरोली निवासी कारगिल शहीद डोला राम को शनिवार को सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देंगे। उनकी याद में हर साल समारोह होता है।

पाकिस्तानियों के मंसूबे किए थे नेस्तानाबूद

वर्ष 1999 में कारगिल होकर भारत में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानियों के मंसूबों को पस्त करने के लिए चलाए आॅपरेशन विजय अभियान में उनकी अहम भूमिका रही है। छाती में पांच गोलियां लगने के बाद भी उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर सियाचिन ग्लेशियर के टॉप पर बंकर में छिपे 17 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था।

खून जमा देने वाली ठंड में खदेड़े थे पाकिस्तानी

5,400 मीटर की ऊंचाई पर खून जमा देने वाली ठंड में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। शनिवार को शहीद डोला राम मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नित्थर में उनके स्मारक पर श्रद्धांजलि दी जाएगी।

मुक्केबाज और पर्वतारोही भी थे डोलाराम

शहीद डोला राम बॉक्सर होने के साथ पर्वतारोही भी थे। तीन सैनिकों को उनके साथ सियाचिन की चोटी पर दुश्मनों की टोह लेने के लिए भेजा था। ऑपरेशन विजय के दौरान डोला राम और उनके साथी अपनी टुकड़ी को चोटी पर पहुंचाने के लिए रास्ता बना रहे थे। उन्हें सियाचिन की चोटी पर पहुंचकर दुश्मनों की जानकारी अपनी सेना तक पहुंचानी थी। इसी बीच, डोला राम की नजर बंकर में छिपे घुसपैठियों पर पड़ी।

आतंकियों को मारने के लिए घुस गए थे बंकरों में

उन्होंने बंकरों में घुसकर आतंकियों को मारना शुरू कर दिया। शहीद डोला राम की पत्नी प्रेमा देवी ने कहा कि उनके दोनों बेटे अश्वनी कटोच और अंकुश कटोच का भी सपना है कि वे सेना में जाकर तन, मन, धन से देश की सेवा करें। सरकार ने शहीद डोलाराम के नाम पर नित्थर स्कूल का नाम रखा। शकरोली, शनाह और घूटी में तीनों घरों को जोड़ने के लिए कोयल से नित्थर सड़क भी बनाई।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन