आज समाज डिजिटल, Kullu News:
एक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन, भाषा और संस्कृति विभाग हिमाचल और हिमाचल कला भाषा और संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में हिमालच नाट्य महोत्सव का आगाज होगा। इसका आयोजन रंगमंच के क्षेत्र में वर्षों से निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही स्थानीय संस्था की ओर से 24 जून से 6 जुलाई तक होगा। संस्थाएं 13 दिवसीय नाट्योत्सव हिमाचल नाट्य महोत्सव आयोजित करने जा रही है। इस उत्सव में 13 दिन तक हर शाम साढ़े 7 बजे कलाकेंद्र में हिमाचल भर के नाटकों का मेला लगेगा।
हर शाम को पेश होगा नया नाटक
हर शाम एक नया नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। नाट्योत्सव का आगाज 24 जून की शाम शरद जोशी द्वारा लिखित व केहर सिंह ठाकुर द्वारा निर्देशित हास्य व्यंग्य से भरपूर नाटक ह्यएक था गधा उर्फ अलादाद खांझ् से होगा। इसे ऐक्टिव मोनाल के कलाकार प्रस्तुत करेंगे। नाट्योत्सव निर्देशक एवं ऐक्टिव मोनाल के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर का कहना है कि नाट्योत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसे सफल बनाने के लिए संस्था के सदस्य पूरी लगन से जुटे हुए हैं। केहर सिंह ठाकुर द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन मीनाक्षी ने किया है।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन