Kullu Accident News जेसीबी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत

0
1269
Kullu Accident News

Kullu Accident News

आज समाज डिजिटल , कुल्लू
Kullu Accident News : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में मोहनी पंचायत के ग्राहो के सीमा नाले में एक जेसीबी सड़क से गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जाता है कि हादसे के वक्त जेसीबी में चालक समेत सात लोग सवार थे। ये सभी लोक निर्माण विभाग के बेलदार थे।

ये लोग हुए हादसे का शिकार Kullu Accident News

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बंजार के मोहनी पंचायत में ग्राहो गांव के समीप सीमा नाला में हुआ। इस हादसे की सूचना मिलते ही लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। इस हादसे में प्यार दासी (55), निवासी फागुधार, डाकघर चेथर, बंजार, डाबे राम (55), निवासी घाट डाकघर चेथर बंजार, भीम सिंह (57), निवासी तांदी, बंजार और जेसीबी चालक हेमराज की मौत हो गई। वहीं तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनकी पहचान चमन लाल, पैनू राम और तारा चंद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Also Read : आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held