पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने दिए आदेश, निहंगों की धमकी के बाद हाईकोर्ट पहुंचा था कपल
Kulhad Pizza Couple News (आज समाज), चंडीगढ़/जालंधर : पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला लेते हुए कुल्हड़ पिज्जा कपल को सुरक्षा मुहैया करवाने के प्रदेश सरकार को आदेश दिए हैं। ज्ञात रहे कि कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा व उनकी पत्नी गुरप्रीत को निहंग सिंहों ने धमकी दी थी। जिसके बाद इस युगल ने पहले अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इंसाफ की गुहार लगाई थी और उसके बाद पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके सुरक्षा की अपील की थी।
अपनी जान को खतरा बताया
सहज अरोड़ा ने कहा था कि निहंग सिंहों की धमकी की वजह से वे काफी परेशान हैं। उनकी जान व माल को नुकसान होने का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। पत्रकारों से वीडियो द्वारा जानकारी साझा करते हुए सहज अरोड़ा ने कहा कि वे जल्द ही अपने परिवार सहित श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे और वहां एक दर्खास्त देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से इंसाफ की मांग करेंगे। सहज अरोड़ा ने कहा कि पिछले कुछ दिन से उन्हें पगड़ी बांधने संबंधी मिल रही धमकियों से वे और उनका परिवार बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ही उन्हें इस मामले में इंसाफ दिलाएंगे।
यह है मामला
दरअसल कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर बुड्ढा दल से निहंग मान सिंह साथियों के साथ पहुंचे। निहंगों द्वारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की वायरल हुई अश्लील वीडियो के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। निंहगों ने मांग कि है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों से जितनी भी वीडियो है कुल्हड़ पिज्जा कपल डिलीट कर देता है तो ठीक, नहीं तो फिर वह चाहे सारी पुलिस को बुला लें और उनके सामने वह उनकी पगड़ी को वापस कर दें। निंहगों ने कहा कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वह दोबारा कुल्हड़ पिज्जा कपल की दुकान पर आएंगे।
यह भी पढ़ें : Weather Update : बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवाती तुफान
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान