Aaj Samaj (आज समाज), Kulgam Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार कल देर रात करीब 10.30 बजे दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी है।
हदीगाम इलाके में चल रही मुठभेड़
पुलिस की पोस्ट के मुताबिक कुलगाम जिले के हदीगाम इलाके में मुठभेड़ हुई है और स्थानीय पुलिस के अलावा सेना और सीआरपीएफ काम मोर्चा संभाल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि सेना और सीआरपीएफ मिलकर आतंक विरोधी अभियान चला रहे हैं। ठंड बढ़ने के साथ ही पाकिस्तान की ओर से आतंकी लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को देखते हुए सुरक्षा बल घाटी के अलग-अलग इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
- Smriti Irani Amethi Visit: रिटायर टीचर्स के बकाए का भुगतान न होने की शिकायत पर स्मृति ने दिए तत्काल भुगतान के निर्देश
- PM Modi Ayodhya Visits: पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी