Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, सेना के तीन जवान शहीद

0
332
Kulgam Encounter
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

Aaj Samaj (आज समाज), Kulgam Encounter, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के 3 जवान शहीद हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के हल्लन मंजगाम जंगल के ऊंचाई वाले इलाके में कल शाम को तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान चलाया। आतंकियों ने सेना की मौजूदगी को भांपते ही गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

  • सेना का सर्च आपरेशन जारी

शहादत को प्राप्त होने वाले जवानों में ये : सूत्र

आतंकियों की धर पकड़ के लिए सेना का सर्च आपरेशन जारी है। सैन्य सूत्रों के अनुसार शहादत को प्राप्त होने वाले जवानों में हेड कांस्टेबल बाबूलाल, सिपाही वसीम अहमद और सचिन बताए जा रहे हैं। सेना ने अभी इन नामों की पुष्टि नहीं की है। सेना तथा अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और उनकी निगरानी में इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। सुरक्षा घेरा सख्त किया गया है ताकि आतंकी भाग न सकें।

हथियारों समेत 3 दहशतगर्द गिरफ्तार, हमले का था प्लान

पुलिस ने खुफिया सूचना के बाद श्रीनगर के हरनबल नटिपोरा में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ (द रजिस्टेंस फ्रंट) के तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। वे हमले की फिराक में थे। उनके कब्जे से 3 हथगोले, 10 पिस्तौल कारतूस, 25 एके-47 के कारतूस व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। आतंकियों की पहचान इमरान अहमद नजर निवासी बाममुला, वसीम अहमद मट्टा निवासी श्रीनगर व वकील अहमद भट निवासी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। वकील सक्रिय आतंकी था और हाल में जमानत पर बाहर आया था।

20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर फायरिंग, झुलसकर 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर फायरिंग की थी, जिसमें झुलसकर 5 जवान शहीद हो गए थे। शहीद हुए 4 जवान पंजाब और एक ओडिशा का था। अज्ञात आतंकियों ने ट्रक पर ग्रेनेड भी फेंके थे और आग इसी से लगी। इससे पहले राजौरी में कांडी के जंगलों में गत पांच मई को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सर्चिंग आॅपरेशन शुरू किया गया था। इसके बाद एनकाउंटर में पांच जवान शहीद हो गए थे।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.