Jammu-Kashmir Kulgam encounter, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो जगह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए और दो जवान शहीद हो गए हैं। पुलिस के अनुसार ड्रोन फुटेज में आतंकियों के शव मुठभेड़ स्थल पर पड़े दिखे। सुरक्षाबलों ने अब भी पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।
कश्मीर के आईजी बीके बिर्दी ने बताया कि दूसरी मुठभेड़ फ्रिसल चिन्नीगाम में हुई और यहां चार आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते एक माह में सुरक्षाबल 10 आतंकियों को नेस्तनाबूद कर चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस व सुरक्षाबलों की एक टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर कुलगाम के मुदरघम इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
इस बीच सुरक्षाबलों के संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ते ही छिपे आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में लांस नायक प्रदीप नैन घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, पर इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आतंकियों की गोलीबारी में अन्य जवान हवलदार राजकुमार घायल हुआ और बाद में उनकी भी मृत्यु हो गई।
वीके बिर्दी ने फ्रिसल चिन्नीगाम में घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया, मुठभेड़ अभी जारी है। आतंकियों के कुछ शव ड्रोन कैमरों में देखे गए हैं, पर फायरिंग नहीं रुकने के कारण उन्हें हटाया नहीं जा सका है। अब भी कई आतंकी छिपे हो सकते हैं। आईजी ने बताया कि चिन्नीगाम में आतंकी बाग के पास बने मकान में छिपे थे। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। आसपास के कई मकानों से लोगों को सुरक्षित जगह पर भी पहुंचाया गया है।
सेना के सूत्रों के मुताबिक मारे गए चारों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हो सकते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल आतंकियों की गतिविधियों पर निगाह बनाए हुए हैं और इन आतंकियों का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है।
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…
हटाए गए कर्मियों को वापस काम पर लेने की मांग (Jind News) जींद। सोमवार को…