अग्रोहा में महालक्ष्मी मंदिर बनने से अग्रवाल समाज की शान बढ़ेगी : गर्ग
प्रवीण वालिया, करनाल:
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्रोहा शक्तिपीठ से अखंड ज्योत लेकर निकली कुलदेवी आद्य लक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का करनाल के विभिन्न भागों में जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश में सद्भावना, शांति, सुख, समृद्धि का संदेश लेकर यात्रा प्रदेश भर में घूम रही है। इस यात्रा के माध्यम से सर्वसमाज को अग्रोहा धाम से जोडऩे के साथ साथ अग्रवाल समाज को संगठित किया जा रहा है। इस यात्रा के साथ अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग चल रहे हैं।
अग्रोहा में महालक्ष्मी की शक्तिपीठ
इस यात्रा का सेक्टर तीन, चार, सौलह, आठ सैक्टर छह और सात में किया गया। सेक्टर सात में अग्रवाल सभा ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद यात्रा कर्णेश्वर मंदिर में पहुंची जहां पर यात्रा ने विश्राम किया। अमित गर्ग ने अपने साथियों के साथ स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अग्रोहा में महालक्ष्मी की शक्तिपीठ बनाई जा रही है । 150 एकड़ में विहंगम धाम बनाया जाएगा। आज यह यात्रा करनाल में सुबह पहुंची।
फूल बरसा कर स्वागत किया
इस यात्रा का स्वागत ज्वैल्स होटल के सामने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों ने किया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के के सदस्योंं ने महाराजा अग्रसेन चौंक पर यात्रा का जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया। साथ ही महालक्ष्मी की आरती हुई व सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन करनाल के जिला प्रधान कृष्ण गर्ग ने की। इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले हुए हैं।
यह सभी रथ अग्रोहा धाम पहुंचेंगे। रथों के वहां पहुंचने पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। अग्रोहा धाम में कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का निर्माण होने पर अन्य तीर्थों की तरह श्रद्घालु दर्शन करने जा सकेंगे। अग्रसेन चौक पर स्वागत के बाद यात्रा कई वार्डों में पहुंची। श्री कर्णेश्वर मंदिर सेक्टर सात में विश्राम लिया गया।