Kuldeep Yadav believes that good performance in IPL will give way to return to the team: कुलदीप यादव ने माना आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से निकलेगा टीम में वापसी का रास्ता

0
353

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की टी20 विश्व कप टीम में अपना स्थान पक्का करने की उम्मीद लगाए हैं। एक साल पहले तक कुलदीप को विदेशी हालात में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी विकल्प के रूप में देखा जा रहा था लेकिन खराब फार्म के कारण उनका यह दर्जा खत्म हो गया।
कुलदीप ने गुरुवार को कहा मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गलत हुआ था। यह संयोजन पर निर्भर करता है। न्यूजीलैंड में विकेट काफी अलग था आपने शायद देखा ही होगा कि टेस्ट में जरा भी स्पिन वाली पिचें नहीं थीं। साथ ही यह लंबी टेस्ट सीरीज भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि कोच रवि भाई (शास्त्री) मेरा काफी उत्साह बढ़ाते हैं। वह हर चीज के बारे में खुलकर बात करते हैं। मैंने अब तक जितना भी क्रिकेट खेला है, उन्होंने मेरा काफी समर्थन किया है। परिस्थितियों को देखते हुए यह टीम का फैसला था।
कुलदीप टेस्ट मैचों में अंतिम बार सिडनी में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2018 में खेले थे जबकि उनका पिछला टी20 मैच इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ था। वह न्यूजीलैंड सीरीज में तीन वनडे में केवल एक मैच में खेले। कुलदीप अब 29 मार्च से शुरू हो रही आईपीेल में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं।