लखनऊ। उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपी भाजपा विधायक के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। वह पहले से ही पार्टी से निलंबित थे। वह अब भी निलंबित रहेंगे। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, रेप पीड़िता का केजीएमयू में इलाज चल रहा है। बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी केजीएमयू पहुंचे। पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।