Kuldeep Singh Sengar, MLA accused in Unnao rape case, will be decided on December 16: उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का फैसला 16 दिसंबर को होगा

0
378

नई दिल्ली। उन्नाव रेप केस मामले में भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भविष्य का फैसला 16 दिसंबर को होगा। दिल्ली की कोर्ट ने मंगलवार सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने अब 16 दिसंबर की तारीख फैसला सुनाने की दी है। गौरतलब है कि उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सेंगर के साथी शशि सिंह के खिलाफ भी नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आरोप तय किए। अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 363 (अपहरण), 366 (अपहरण एवं महिला पर विवाह के लिए दबाव डालना), 376 (बलात्कार) और बाल यौन अपराध संरक्षण कानून (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए हैं। सीबीआई ने कोर्ट में कहा था कि कुलदीप सेंगर और उसके भाई ने लड़की के पिता पर हमला किया और तीन राज्य पुलिस अधिकारियों एवं पांच अन्य के साथ मिलकर शस्त्र कानून के एक मामले में उसे फंसाया।

जांच एजेंसी ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा को बताया कि विधायक और उसके ”सहयोगियों ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी जिसमें 17 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के पिता पर देशी पिस्तौल और पांच कारतूस रखने का आरोप लगाया। बता दें कि भाजपा से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर वर्ष 2017 में कथित रूप से नाबालिग के साथ बलात्कार का आरोप है। बलात्कार पीड़िता 28 जुलाई को राय बरेली केस के सिलसिले में जा रही थी तभी ट्रक ने उसकी गाड़ी को उड़ा दिया था। इस दुर्घटना में पीड़िता की चाची व मौसी की मृत्यु हो गई थी। पीड़िता व उसका वकील गंभीर रुप से जख्मी हुए थे। पीड़िता व उसके वकील को एम्स लाया गया था। पीड़िता ने सीबीआई के सामने हादसे के पीछे सेंगर का हाथ बताया था।