Kuldeep Singh Rathore surrounded government: कांग्रेस ने कैग रिपोर्ट के बहाने घेरी सरकार, राठौर बोले- भाजपा सरकार के खिलाफ जल्द आएगी चार्जशीट

0
579
Kuldeep Singh Rathore surrounded government

आज समाज डिजिटल, शिमला:

Kuldeep Singh Rathore surrounded government: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कैग रिपोर्ट में प्रदेश सरकार की खामियों स्कूल वर्दी खरीद में 1.73 करोड़ रुपए के अनियमित खर्च, ठेकेदारों व फर्मों को करोड़ों रुपए का अनुचित लाभ देने की टिप्पणियों को गंभीर बताया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार के सभी घोटालों को जल्द उजागर करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा सरकार के घोटालों की लम्बी सूची है, जिसे वह जल्द ही जनता की अदालत में पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट के बाद जयराम सरकार की अकुशल शासकीय व्यवस्था की पूरी पोल खुल गई है।

Read Also: Atrocities on Kashmiri Pandits: कश्मीरी पंडितों पर हुई ज्यादतियों के वह खुद चश्मदीद : जयराम ठाकुर

प्रदेश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट Kuldeep Singh Rathore surrounded government

राठौर ने कहा कि कांग्रेस की चार्जशीट कमेटी प्रदेश में भाजपा सरकार के काले कारनामों का एक बड़ा चिट्ठा तैयार कर रही है। इसे जल्द ही प्रदेश के लोगों के सम्मुख तथ्यों व प्रमाण के साथ रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट होकर रह गई है।

सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर अपनी फिजूलखर्ची में जुटी है। लोग बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है। उनके लिए कोई भी राहत नहीं है। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में चुनावों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर लोगों को लुभाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को इससे अब कोई राजनैतिक लाभ होने वाला नहीं।

Read Also: Water Supply Project Rajawas: हर रोज 85 लाख लीटर पानी फिल्टर करेगा राजावास का वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट

Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children

Connect With Us : Twitter Facebook