राज्यसभा चुनाव में कुलदीप ने दिखाई बहादुरी, अब उनको इनाम देने का समय : कार्तिक शर्मा

0
463
Kuldeep showed bravery in Rajya Sabha elections
  • आदमपुर व भजनलाल परिवार एक-दूसरे के पूरक, बीच में आने वालों को सिखाएं सबक
  • कांग्रेस को आदमपुर में नहीं मिला प्रत्याशी तो बाहर से ले आए, बाहर वाले रहेंगे बाहर

आदमपुर/हिसार, प्रवीन कुमार | Kuldeep showed bravery in Rajya Sabha elections : राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस डूबता जहाज है और कांग्रेस के कुछ लोग जनता को गुमराह करके वोट हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने जिस बहादुरी के साथ कांग्रेस को करारा झटका दिया, वह काबिले तारीफ है और अब समय आ गया है कि हम आदमपुर से भव्य बिश्नोई को भारी बहुमत से विजयी बनाकर कुलदीप बिश्नोई को उनकी बहादुरी का इनाम दें।

सच्चाई व अंतरात्मा की आवाज सुनकर कुलदीप बिश्नोई बहादुरी का काम किया : कार्तिक शर्मा

Kuldeep showed bravery in Rajya Sabha elections

कार्तिक शर्मा मंगलवार को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के समर्थन में कार्यक्रमों में जाने से पूर्व जिला कायार्लय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे। अपने ऐलान को कार्यरूप देते हुए उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया, चाहे इसके लिए उन्हें अपनी पार्टी छोड़नी पड़ी और विधायक पद से त्यागपत्र देना पड़ा।

उन्होंने कहा कि सच्चाई व अंतरात्मा की आवाज सुनकर कुलदीप बिश्नोई ने जो बहादुरी का काम किया, उसका बदला चुकाने का समय आ गया है और हमें इस उपचुनाव में पूरा साथ देकर भव्य बिश्नोई को भारी बहुमत से विजयी बनाना है। उन्होंने कहा कि आदमपुर की जनता द्वारा डाला गया एक-एक वोट उनकी सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करेगा और उपचुनाव में हुई जीत आदमपुर क्षेत्र के विकास के द्वार खोलेगी।

आदमपुर क्षेत्र व चौ. भजनलाल परिवार एक-दूसरे के पूरक : कार्तिक शर्मा

तत्पश्चात कार्तिक शर्मा ने आदमपुर हलके के मंडी आदमपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, चौधरीवाली, बगला व जाखोद गांवों का दौरा किया और जनता से भव्य के लिए वोट मांगे। इस दौरान उक्त गांवों में ब्राह्मण समाज से जुड़े अनेक परिवारों ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा से जुड़ने व भव्य को समर्थन देने का ऐलान किया। ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि आदमपुर क्षेत्र की जनता ने सदैव चौ. भजनलाल परिवार का साथ दिया है और इस परिवार ने भी आदमपुर क्षेत्र को सदैव अपना परिवार माना है।

इस समय यह लड़ाई आदमपुर के मान-सम्मान की लड़ाई है और कांग्रेस के लोग परिवार के लोगों के बीच में खाई खोदना चाहते हैं, जिससे हमें सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि आदमपुर क्षेत्र व चौ. भजनलाल परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों को अपने बीच में आने वाले हर तीसरे को करारा सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हिसार जिले में कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो बाहर से ले आए, ऐसे में बाहर वाले क्षेत्र का क्या भला कर पाएंगे। दौरे के दौरान कार्तिक शर्मा के साथ अनेक पार्टी नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आदमुपर उपचुचनाव में भव्य बिश्नोई की एक तरफा जीत होगी : कार्तिक शर्मा

इसे भी पढ़ें : भव्य बिश्नोई के लिए सांसद कार्तिक शर्मा ने किया धांसू प्रचार, देखिये तस्वीरें

ये भी पढ़ें : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :यूपी के धान की एंट्री नही होने दी जाएगी : मंडी सचिव

ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान

Connect With Us: Twitter Facebook