Aaj Samaj (आज समाज), Kuldeep Sharma Capital Dialogue-2023, चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा भी आईटीवी नेटवर्क की ओर आज चंडीगढ़ स्थित ताज होटल में चल रहे हरियाणा-पंजाब व हिमाचल के सबसे बड़े शो ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में पहुंचे और उन्होंने अपने विचार रखे। पूर्व विधानसभा स्पीकर ने कहा कि बीजेपी ने जनता से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने पूछा, क्या बीजेपी ने महंगाई पर लगाम लगाई, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतों का क्या हुआ। कुलदीप शर्मा ने कहा कि तीन राज्यों, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुत कम वोटों से कांग्रेस की हार हुई है।

  • कांग्रेस के लिए संगठन न होना सबसे बड़ी चुनौती
  • तीन राज्यों में बहुत कम वोटों से हारी है कांग्रेस

हरियाणा की मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान

हरियाणा की मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है। अगर किसानों की बात की जाए तो बीजेपी राज में हरियाणा का किसान असंतुष्ट है। यहां अन्नदाता को अपना सही मेहनताना भी नहीं मिल रहा। वे बीजेपी से काफी हताश है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। कुलदीप शर्मा ने कहा, सरकार की ओर से इसी कार्यक्रम में कहा गया कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा किया गया। एक जिला बताएं जहां मेडिकल कॉलेज की नींव रखी हो।

रोजगार के मामले में प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया

कुलदीप शर्मा ने कहा, मैं मानता हूं कि अभी कांग्रेस का संगठन नहीं है लेकिन लोगों का संगठन पार्टी संग साथ खड़ा है। भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, चिराग हैं लेकिन उनकी रोशनी नहीं हो रही। हरियाणा की मौजूदा सरकार ने प्रदेश में रोजगार के मामले में कुछ नहीं किया। इसके विपरीत बेरोजगारी में मौजूदा सरकार राज्य को सबसे आगे लग गई है। प्रदेश का नौजवान बेरोजगार घूम रहा है।

केवल विधानसभा का चुनाव लडूंगा : कुलदीप शर्मा

कुलदीप शर्मा ने कहा, यह हमारी कमी है कि हम संगठन खड़ा नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस के लिए संगठन न होना सबसे बड़ी चुनौती है। पूर्व विधानसभा स्पीकर से जब चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह गन्नौर से केवल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। लोकसभा का चुनाव लड़ना फिलहाल मेरा कोई विचार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आलाकमान चाहेगा तो लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा।

कार्यक्रम में पहुंची हैं कई बड़ी हस्तियां

बता दें कि देश-विदेश के मुद्दों पर चर्चा के सबसे बड़े मंच इंडिया न्यूज के कार्यक्रम ‘केपिटल डायलॉग-2023’ में राजनीति, खेल जगत और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज पहुंचे हैं और उनसे संबंधित क्षेत्रों के विकास पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। राजनीतिक क्षेत्र के लोगों से मिशन-2024 और देश के विकास पर भी बातचीत हो रही है। विकसित भारत, विकसित हरियाणा पर भी बातचीत हो रही है।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook