Haryana Assembly Election: गांव कुतियावाली में वोट मांगने गए कुलदीप बिश्नोई को करना पड़ा विरोध का सामना

0
138
गांव कुतियावाली में वोट मांगने गए कुलदीप बिश्नोई को करना पड़ा विरोध का सामना
Haryana Assembly Election

ग्रामीणों ने बिश्नोई परिवार पर लगाया अनदेखी का आरोप
(आज समाज) हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया। सभी प्रत्याशी अपने-अपने विस क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार करने में जुट गए है। प्रत्याशियों के अलावा उनके माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी व अन्य सगे-संबंधी भी चुनाव में मतदाताओं से संपर्क साध रहे है। वहीं बहुत से प्रत्याशियों को जनता के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। मतदाता प्रत्याशी से अपने पूर्व में अपने क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर तीखे सवाल-जवाब कर रहे है। सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों को तो कुछ ज्यादा ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लोग क्षेत्र के विकास, बेरोजगारी व महंगाई का मुद्दा नेताओं के सामने उठा रहे है। इसी कड़ी आज भजनलाल के गढ़ आदमपुर के एक गाव कुतियावाली में भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। कुलदीप अपने बेटे निवर्तमान विधायक भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए कुतियावाली गांव में गए थे। इस दौरान कुलदीप के साथ उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने भव्य बिश्नोई पर गांव की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और कहा कि यहां पर कोई काम नहीं हुआ। विधायक और ग्रामीणों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

कुछ ग्रामीणों ने किया बीच-बचाव

ग्रामीणों ने ही बीच-बचाव किया और भव्य-कुलदीप के काफिले को गांव से निकाला। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि बिश्नोई परिवार ने गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया है। जब शिकायत की तो वह भड़क गए। वहीं इस मामले के बाद प्रशासन एक्टिव हो गया है। एसपी ने आदमपुर थाने से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। वहीं डीसी प्रदीप दहिया तक आदमपुर क्षेत्र के गांव कुतियावाली का मामला पहुंच गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने एसपी दीपक सहारण से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने आदमपुर में विशेष निगरानी करने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : हेरोइन की खेप सहित भगौड़ा तस्कर गिरफ्तार