Statement of Kuldeep Bishnoi 2020 खराब फसलों की मुआवजा राशि जल्द जारी करे सरकार : कुलदीप बिश्नोई

0
346
Statement of Kuldeep Bishnoi

Statement of Kuldeep Bishnoi

आज समाज डिजिटल, हिसार
कांग्रेस केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द 2020 में प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का मुआवजा राशि किसानों को दिए जाने की मांग की है।

किसानों को आज अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल कटाई के बाद किसानों को खेतों में हल चलाकर बुआई करनी होती है, परंतु डीजल के बढ़ते बेतहाशा दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वे आदमपुर हलके में विभिन्न कार्यक्रमों में गांवों में किसानों से बातचीत कर रहे थे।

Statement of Kuldeep Bishnoi

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तेल के दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, उससे महंगाई काबू से बाहर हो गई है गरीब व आम आदमी की दैनिक रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें महंगी होती जा रही है। लोगों के पास रोजगार नहीं है, परंतु सरकार की जनविरोधी नीतियों से गरीब व आम आदमी के लिए गुजर बसर करना मुश्किल होता जा रहा है।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि खाद, दवाई, डीजल के बढ़ते दाम से जहां खेती पर लागत बढ़ती जा रही है, वहीं प्राकृतिक आपदा व उचित समर्थन मूल्य न मिल पाने के कारण किसानों को खेती में भारी आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है। समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं भी किसानों के लिए मुसीबत बनकर उभरती है।

Statement of Kuldeep Bishnoi

विधानसभा में मुख्यमंत्री जी ने 2020 खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द दिए जाने का आश्वासन दिया था। उम्मीद है किसानों को जल्द खराब फसलों की मुआवजा राशि मिलेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा व जजपा के कुशासन से प्रताडि़त है और जनविरोधी सरकार से छुटकारा चाहती है।

उन्होंने कहा कि 27 मार्च को करनाल में हुआ ऐतिहासिक जन जागरण कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा भारी जनसमूह यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जनता उनकी नीतियों से खुश नहीं है और बदलाव चाहती है।

बदलाव के रूप में राज्य में कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। इस दौरान रणधीर पनिहार, जयवीर गिल, विनोद ऐलावादी, मानसिंह चेयरमैन, बलदेव खोखर आदि उपस्थित थे।

Statement of Kuldeep Bishnoi

Read Also : Play Mere Lok In MDU दर्शकों को लुभा गया नाटक – मेरे लोक

Connect With Us : Twitter Facebook