Haryana News: कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

0
220
कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात
Haryana News: कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल चुके कुलदीप बिश्नोई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: इसराना से विधायक कृष्णलाल पंवार के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई हरियाणा की राज्यसभा सीट पर 20 दिसंबर को वोटिंग होगी। नामाकंन प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। राज्यसभा की इस सीट पर भाजपा की जीत तय है। इसलिए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने दिल्ली दरबार में हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। चुनाव की तारीख घोषित होने के अगले ही दिन भाजपा नेता व पूर्व सीएम भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात ही। उसके ही अगले दिन कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की।

हालांकि कुलदीप बिश्नोई इस मुलाकात को एक अनौपचारिक भेंट बता रहे है। लकिन राज्यसभा चुनाव का ऐलान होते ही कुलदीप की सक्रियता से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह राज्यसभा जाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है। राज्यसभा के जरिए कुलदीप अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन पर मजबूत होना चाहते है। कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई अबकी बार अपने गढ़ आदमपुर से चुनाव हार चुके है। इसलिए कुलदीप का भाजपा में कद कम हुआ है। इसी कद को पाने के लिए कुलदीप राज्यसभा सीट के लिए पूरजोर कोशिश कर रहे है।

भजनलाल पर टिप्पणी से नाराज थे कुलदीप

बता दें कि अंतिम बार खट्टर और कुलदीप एक साथ लोकसभा चुनाव में आदमपुर की रैली के दौरान मंच पर दिखाई दिए थे। इसके बाद बिश्नोई परिवार का कोई सदस्य मनोहर लाल खट्टर के साथ नजर नहीं आया। खट्टर ने पूर्व सीएम भजनलाल का नाम लिए बिना 100 रुपए रिश्वत वाला किस्सा सुनाया था। पूर्व सीएम भजनलाल पर बयान से पैदा हुए मनमुटाव के 7 महीने बाद कुलदीप बिश्नोई और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर एक साथ दिखाई दिए हैं। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में खट्टर से मुलाकात की। इस मुलाकात को राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, बाद में बिश्नोई समाज की नाराजगी देख मनोहर लाल ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया था।

Jharkhand News : Hemant Soren ने चौथी बार Jharkhand CM की शपथ ली