Haryana News: सीएम नायब सैनी से मिले कुलदीप बिश्नोई

0
114
सीएम नायब सैनी से मिले कुलदीप बिश्नोई
सीएम नायब सैनी से मिले कुलदीप बिश्नोई

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व सीएम भजनलाल के पुत्र कुलदीप बिश्नोई ने रविवार सुबह चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने लिखा- चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री के आवास पर सुबह नाश्ते पर पहुंचकर उनको कल के सफल कार्यक्रम की बधाई दी। उनके कुशल नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री के साथ आदमपुर, नलवा, हिसार सहित प्रदेश के हमारे कार्यकतार्ओं के कई महत्वपूर्ण और जरूरी कार्यों बारे विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री की नेकदिली सोच, सरल स्वभाव और दूरदर्शी नीतियों से राज्य के हर वर्ग में सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल है। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा भी की। इस दौरान मेरे संघर्ष के साथी रणधीर पनिहार जी भी मौजूद थे।