Haryana News: भाजपा के कार्यक्रमों से कुलदीप बिश्नोई ने बनाई दूरी

0
140
भाजपा के कार्यक्रमों से कुलदीप बिश्नोई ने बनाई दूरी
Haryana News: भाजपा के कार्यक्रमों से कुलदीप बिश्नोई ने बनाई दूरी

कांग्रेस में शामिल होने की लगाई जा रही अटकलें
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पूर्व सीएम भजन लाल के गढ़ आदमपुर से बेटे ही हार के बाद भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने दूरी बनानी शुरू कर दी है। भाजपा के किसी भी कार्यक्रम में कुलदीप बिश्नोई नहीं दिखाई दिए। वहीं भाजपा ने भी कुलदीप बिश्नोई को अहमियत देना कम कर दिया है। पार्टी उन्हें कार्यक्रमों को लेकर निमंत्रण भी नहीं भेज रही। भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई को विधानसभा चुनाव में प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया गया था। लेकिन आदमपुर व फतेहाबाद सहित कई सीटों पर जीत का दावा करने वाले कुलदीप बिश्नोई केवल आदमपुर व नलवा तक सीमित रह गए। कुलदीप बिश्नोई के बेटे अपने गढ़ आदमपुर से हार गए।

बेटी की हार के कारण कुलदीप बिश्नोई का भाजपा में कद कम हो गया। भाजपा में कम होती अहमियत के चलते ही कुलदीप बिश्नोई ने पार्टी से किनारा करना शुरू कर दिया है। वहीं पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता मे आई भाजपा कुलदीप बिश्नोई को ज्यादा भाव नहीं दे रही है। सदस्यता अभियान को लेकर भी की गई नियुक्तियों में कुलदीप बिश्नोई को जगह नहीं दी गई। कहीं न कहीं भाजपा भी अब कुलदीप बिश्नोई से किनारा कर रही है।

राज्यसभा सीट पर जताई दावेदारी

विधानसभा चुनाव में बेटे की हार के बार कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा की सीट को लेकर भी दावेदारी जताई। कुलदीप बिश्नोई परिवार सहित दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिले। लेकिन हिसार आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने साफ कह दिया की जिसका नाम मीडिया में चल पड़ा वह उसकी दावेदारी अपने आप कमजोर पड़ जाती है। बडौली के इस बयान से भी कुलदीप बिश्नोई समझ गए की राज्यसभा जाना भी मुश्किल है।

कांग्रेस में जाने की चर्चा

राजनीतिक गलियारों में चर्चाए हैं कि बिश्नोई परिवार कांग्रेस में हुड्डा विरोधी खेमे के संपर्क में है। उनके बड़े भाई चंद्रमोहन बिश्नोई पंचकूला से कांग्रेस विधायक हैं और वह सांसद कुमारी सैलजा के करीबी भी है। ऐसे में हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद चर्चाएं है कि सैलजा के गुट में किरण की खाली जगह कुलदीप फिट हो सकते हैं। कुमारी सैलजा से पिछले दिनों भिवानी में जब इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस में आने की जानकारी मुझे नहीं है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना