Haryana Assembly Election: हिसार के आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ डाला वोट

0
93
हिसार के आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ डाला वोट
Haryana Assembly Election: हिसार के आदमपुर में कुलदीप बिश्नोई ने परिवार के साथ डाला वोट

आदमपुर से कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई लड़ रहे है चुनाव
Hisar News (आज समाज) हिसार: 15वीं विधानसभा के गठन के लिए पूरें प्रदेश में वोटिंग जारी है। अभी तक रोहतक के महम को छोड़कर कहीं से भी किसी मतदान को प्रभावित करने वाली खबर नहीं आई है। महम में भी जनसेवक पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक बलराज कुंडू ने कांग्रेस प्रत्याशी बलराज दांगी के पिता आंनद सिंह दांगी पर हमला करने का आरोप लगाया है। इसके अलाव पूरे हरियाणा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता वोट डाल चुके है। उन्होंने जनता से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है। इसी कड़ी में आदमपुर से भाजपा प्रत्याशी के पिता कुलदीप बिश्नोई ने अपने परिवार सहित वोट डाला। आदमपुर से कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ रहे है।

वोट डालने के बाद कुलदीप बिश्नोई पोलिंग बूथ पर विजयी चिन्ह बनाते नजर आए। पत्रकारों से बातचीत में कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर उनका घर है। सभी आदमपुर वासी मेरे परिवार के सदस्य है। आदमपुर ने हमेशा भजनलाल परिवार का साथ दिया है। इस चुनाव में भी आदमपुर वासी पहले उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को चुनाव जीताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। आदमपुर से बेटे भव्य बिश्नोई की जीत को लेकर कुलदीप बिश्नोई पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि कभी भी आदमपुर ने भजनलाल परिवार को निराश नहीं किया है।

हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ रही सावित्री जिंदल ने डाला वोट

वहीं हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ रही भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार के आईटीआई बूथ पर वोट डाला। वोट डालने से पहले उन्होंने जनता से अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। वही सावित्री जिंदल की बेटी ने कहा कि पहले वोट करें और फिर जलपान। गौरतलब है कि सावित्री जिंदल का मुख्य मुकाबला भाजपा के कमल गुप्ता से है। गुप्ता 2014 और 2019 में सावित्री जिंदल को हरा चुके है। लेकिन अबकी बार दोनों के बीच कांटे की टक्कर है।

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट