इस्लामाबाद। कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय अदालत में मुंह की खा चुका पाकिस्तान बाज आने का नाम नहींले रहा। कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। वह भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। अब पाकिस्तान ने नई चाल चली है। पाक के अतिरिक्त अटॉर्नी जनरल का कहना है कि पाकिस्तान ने 17 जून 2020 को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को उनकी सजा और सजा पर पुनर्विचार के लिए एक याचिका दायर करने के लिए आमंत्रित किया गया था। उन्होंने दावा किया कि जाधव ने सजा और सजा पर पुनर्विचार याचिका दायर करने से इनकार कर दिया। पाक मीडिया के अ नुसार जाधव ने अपनी लंबित दया याचिका का पालन करना पंसद किया है। वहीं पाकिस्तान ने उन्हें दूसरी काउंसुलर एक्सेस देने की भी पेशकश की है। बता दें कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी तथा आतंकवाद के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। जिसके बाद भारत ने आईसीजे में जाधव की सजा तथा राजनयिक पहुंच की अनुमति न देने के पाकिस्तान के फैसले को चुनौती दी थी। वहां भारत जीता था और आईसीजे ने जाधव की सजा की समीक्षा करने और उन्हें जल्द से जल्द काउंसुलर एक्सेस देने का आदेश दिया था।