नई दिल्ली। कुलभूषण जाधव का केस आईसीजे में पहुंचने के बाद जाधव को राजनयिक पहुंच देने के लिए पाकिस्तान को निर्देश दिए गए थे। हालांकि अब तक पाकिस्तान जाधव को राजनयिक पहुंच देने का पक्षधर नहीं रहा है। सोमवार को पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि पाक ने जाधव को राजनयिक पहुंच दी और इस्लामाबाद में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की। सरकारी सूत्रों के अनुसार भारतीय उप-उच्चायुक्त ने जाधव से करीब दो घंटे तक बातचीत की। दोनों के बीच बातचीत पाकिस्तान की एक जेल के अंदर हुई। बता दें कि कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच देने को लेकर भारत ने कहा था कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सही माहौल उपलब्ध कराएगा ताकि बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) के आदेशों की भावना के अनुरूप हो सके। रविवार को पाकिस्तान ने कहा था कि वह अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत के आदेश पर कुलभूषण जाधव को सोमवार को राजनयिक पहुंच देगा।
सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी की राजनयिक से मुलाकात की शर्तों पर भारत और पाकिस्तान में मतभेद के कारण करीब छह हफ्ते बाद पाकिस्तान ने रविवार को यह एलान किया। पाकिस्तान विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को ट्वीट कर कहा, जाधव को विएना समझौते, आईसीजे के आदेश और पाकिस्तान के कानून के तहत राजनयिक पहुंच दी जाएगी। फैसल ने हालांकि यह नहीं बताया था कि बातचीत के दौरान पाकिस्तानी अधिकारी रहेगा या नहीं।भारतीय विदेश मंत्रालय ने शाम को एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया है कि भारतीय राजनयिक ने कुलभूषण से मुलाकात की। यह स्पष्ट था कि वे अत्यधिक दबाव में थे। उन पर पाक के झूठे दावे को सही साबित करने का दबाव दिखाई दे रहा था।