प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Kul Devi Mahalakshmi Jan Blessing Yatra : अग्रवाल समाज कुलदेवी महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का कस्बा प्रतापनगर में अनाज मंडी गेट पर पहुंचने पर हरियाणा चेयरमैन रामनिवास गर्ग, सरपंच प्रवीण अग्रवाल,जिला चेयरमैन मनोज गुप्ता ,आदेश गोयल,भाजपा नेता मुदित बंसल,पवन गुप्ता, संदीप गुप्ता, मोहित गर्ग, सतपाल अग्रवाल, जयप्रकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,व अग्रवाल समाज के सभी गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया।

देवी महालक्ष्मी की आरती हुई व सभी ने प्रसाद ग्रहण किया

Kul Devi Mahalakshmi Jan Blessing Yatra

यात्रा का स्वागत कर रहे सरपंच प्रवीण अग्रवाल व संदीप गुप्ता,पवन गुप्ता ने बताया कि यात्रा सुबह 10 बजे मुजाफत मोड से प्रताप नगर मेन बाजार होते हुए साई पेलैस पहुंची, जहां पर कुल देवी महालक्ष्मी की आरती हुई व सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। साई पैलेस में यात्रा का बड़ी संख्या में महिलाओं व सभी अग्रवाल समाज के व्यक्तियों व गणमान्य लोगों के साथ भव्य स्वागत किया।

कुलदेवी महालक्ष्मी जी की सामूहिक आरती करने के पश्चात चेयरमैन रामनिवास गर्ग ने कहा कि अग्रवाल समाज को एक होकर मजबूत बनना है। (Kul Devi Mahalakshmi Jan Blessing Yatra) हमें अपने प्रतिनिधियों का चुनाव बड़े संयम से करना है। हमें अग्रवाल समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाना है और उनके उनको राजनीतिक रूप से व धार्मिक सामाजिक रूप से क्रियान्वित करना है मजबूत करना है।

लोगों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया

आज भारत में सबसे ज्यादा धर्मशालाएं व गौशालाएं अगर कोई चला रहा है तो वह अग्रवाल समाज है । हमें अपने बच्चों के सुख समृद्धि के लिए अपने पितरो के तीर्थ स्थल पर तर्पन करने चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी,माँ लक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन के जयकारों से पूरा माहौल धर्ममय बना रहा चौंक। मंच संचालक राजीव गर्ग,

गौरव गुप्ता, मुदित बंसल,अनुज गर्ग,संदीप सिंगला,महिला नेत्री सुरभी गुप्ता ,मनीषा अग्रवाल, अपेक्षा गर्ग ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज के लोगों ने कुलदेवी मां महालक्ष्मी यात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर यात्रा का स्वागत किया व जगह-जगह प्रसाद वितरण के स्टाल लगाकर प्रशाद वितरण का कार्य किया व आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस दौरान मौके पर मुदित बंसल,राजीव गर्ग,मनोज सिंगला,विजय सिंगला, संदीप सिंगला,विनीत सिंगला, जयप्रकाश अग्रवाल ,सतपाल अग्रवाल शिवचरण मित्तल, सतपाल, संदीप गुप्ता ,प्रियांश मित्तल, विरेंद्र गुप्ता,मोहित गर्ग,कपिल मनीष गर्ग,मनीषा अग्रवाल, सुरभी गुप्ता, अपेक्षा गर्ग,पंकज मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, आशीष मित्तल, विपन सिंगला, विजय जैधर,अंकित बनियोवाला,हरीश अग्रवाल आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Kul Devi Mahalakshmi Jan Blessing Yatra