Kul Devi Aadya Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra: स्थानीय अग्रवाल भवन सेक्टर 24 में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वाधान में सभी इकाइयों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 16 मई 2022 से 31 मई 2022 तक कुल देवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के विषय में चर्चा की गई। इस अवसर पर चैयरमेन सुरेश गुप्ता ने बताया कि यह यात्रा पूरे भारत वर्ष में भ्रमण कर रही है। हम सौभाग्यशाली है कि माता महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों को दर्शाती यह यात्रा 16 मई को पानीपत पहुंच रही है। जिसका पूरा भव्य स्वागत किया जाएगा। शिव कुमार मित्तल ने बताया कि पूरा पानीपत का अग्रवाल समाज इस यात्रा में बढ़चढ़कर भाग लेगा। Kul Devi Aadya Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra
महिलायों का इस यात्रा में विशेष योगदान रहेगा
युवा ज़िला अध्यक्ष संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि यात्रा पूरे 15 दिन पानीपत में भ्रमण करेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि हर गली मोहल्ले तक इस यात्रा को लेके जाए। इसके लिए उनकी टीम हर वार्ड में एक संयोजक और प्रमुख बनाएगी जो उस वार्ड एरिया में यात्रा की अगुवाई करेगा। नगर महिला अध्यक्ष मंजूरी गोयल ने बताया कि महिलायों का इस यात्रा में विशेष योगदान रहेगा। उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि यात्रा में हर एरिया से महिला मंडली फूलों से स्वागत करें व तोरण द्वार बनाए जाए। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी।
बैठक में ये मौजूद रहे
बैठक में नीरज सिंगला, अनिल मित्तल, युवा इकाई से गंगा गुप्ता, जयकुमार बिंदल, संदीप गुप्ता, अंकुश बंसल, पदम गोयल, अंकित गुप्ता, बृजमोहन मित्तल, विकास जैन और महिला इकाई से उर्वशी गोयल नेहा गुप्ता कविता गोयल, किरण गुप्ता, अनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे। Kul Devi Aadya Mahalakshmi Jan Ashirwad Yatra