Kuki Attack: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

0
109
Kuki Attack
मणिपुर में कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद। 

Aaj Samaj (आज समाज), Kuki Attack, इंफाल: मणिपुर में कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हमला कर दिया जिसमें दो जवान शहीद हो गए। वारदात शुक्रवार आधी रात की है। पुलिस ने बताया कि हमला बीते कल आधी रात को शुरू हुआ और 2:15 बजे तक जारी रहा। शहीद दोनों जवान मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात बल की 128 वीं बटालियन के थे।

पहली बार नहीं जवानों पर हमला

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब इस तरह से जवानों पर हमला किया गया है। कुकी उग्रवादियों द्वारा इससे पहले भी कई बार जवानों पर हमला किया जा चुका है। कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में इससे पहले कुकी उग्रवादियों ने एक दूसरे पर फायरिंग की थी जिसमें कुकी समुदाय के 2 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद थौबल जिले के हेइरोक और तेंगनौपाल के बीच 2 दिन तक क्रॉस फायरिंग हुई थी। इसके बाद इंफाल के पूर्वी जिले के मोइरंगपुरेल में फिर से हिंसा की आग भड़क उठी थी।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.