KUK Merit List में आर्य कॉलेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा खुशबू ने दूसरा और बी.ए जनसंचार की छात्रा दिव्या ने चौथा स्थान किया हासिल

0
155
KUK Merit List
Aaj Samaj (आज समाज),KUK Merit List,पानीपत : गुरुवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के तीसरे सेमेस्टर और बी.ए जनसंचार पांचवें सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के 6 विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान बनाया व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने एमए अर्थशास्त्र के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य छात्रा खुशबू ने 392 अंक लेकर दूसरा स्थान, नैन्सी बजाज ने 389 अंक लेकर तीसरा स्थान, श्रुति ने 372 अंक लेकर नौवा स्थान, दीपिका ने 369 अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया। साथ ही छात्रा किननु ने भी मेरिट सूची में अपना नाम बनाया। वहीं बी.ए जनसंचार पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रा दिव्या ने 395 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।