Aaj Samaj (आज समाज),KUK Inter Zonal Volleyball Championship,पानीपत : केयूके इंटर जोनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 7 से 10 नंबर तक आर्य कॉलेज पानीपत, जनता कॉलेज कौल और बी पी आर कॉलेज कुरुक्षेत्र में हुआ। चैंपियनशिप में आर्य कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप पर कब्जा किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर,कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने बधाई संदेश में कहा कि आर्य कॉलेज की टीम के खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए वॉलीबॉल चैंपियनशिप जीत कर आर्य कॉलेज को दीपावली का तोहफा भेंट किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है कि हमारे विद्यार्थी हर क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।

 

इस तरह रहे मुकाबले

उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश तूर्ण, कोच राजेंद्र देशवाल, राजा तोमर व सुनील को बधाई दी। प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चैंपियनशिप 7 से 10 नंबर तक आर्य कॉलेज पानीपत, बाबू अनंत राम जनता कॉलेज, कौल और भगवान परशुराम कॉलेज, कुरुक्षेत्र में आयोजित हुई। लीग मुकाबले भगवान परशुराम कॉलेज, कुरुक्षेत्र में आयोजित हुए। आर्य महाविद्यालय की टीम ने पहले मुकाबले में एसडी कॉलेज पानीपत को 2-0 से, दूसरे मुकाबले में दयाल सिंह कॉलेज करनाल को 2- 0 से, तीसरे मुकाबले में यूटीडी कुरुक्षेत्र को 2-0 से, चौथे मुकाबले में गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर को 2-1 से, पांचवें व क्वालीफाई मुकाबले में जनता कॉलेज कौल को 3-0 से, छठे मुकाबले में भगवान परशुराम कॉलेज, कुरुक्षेत्र को 3-1 से, सातवें मे एस ए जैन कॉलेज अंबाला को 3-1 से और आठवें व फाइनल मैच में गत वर्ष की चैंपियन डीएवी कॉलेज करनाल को 3-1 से हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमा अपनी जीत का परचम लहरा दिया।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 November 2023 : आज इन राशि वालों को होगा जबरदस्त लाभ, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन