वैसाखी पर समर्पित हो सकता है फूसगढ़ वासियों को बहुउद्देशीय हाल का तोहफा, उपायुक्त

0
123
KSCL CEO Anish Yadav reached the construction site
KSCL CEO Anish Yadav reached the construction site

करनाल, 28मार्च, इशिका ठाकुर:

करनाल के गांव फूसगढ़ वासियों को वैसाखी पर नवनिर्मित मल्टीपर्पज हाल का तोहफा मिलेगा। मंगलवार को हॉल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने जिला उपायुक्त तथा केएससीएल सीईओ अनीश यादव निर्माण स्थल पर पहुंचे।

करनाल के गांव फूसगढ़ में करीब 2 करोड़ रूपये की लागत से तैयार बहुउद्देशीय हाल मूल रूप से खिलाडिय़ों के लिए है, इसमें खिलाड़ी बैडमिंटन व कबड्डी जैसे रोचक गेम खेल सकेंगे।

डीसी ने घूमकर किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान डीसी ने जानकारी दी कि मल्टीपर्पज हाल का डिजाईन अपने-आप में अनूठा है। यह 30 गुणा 50 मीटर, लम्बा-चौड़ा तथा 10 मीटर ऊंचा बनाया गया है। छत पर 18 गेज की प्रेस शीट लगाई गई हैं, इनकी खासियत यह है कि इन पर जंग नहीं लगता। हाल में मौजूद लोगों को इसकी तपिश भी नहीं लगेगी। इस दौरान डीसी ने घूमकर इसका निरीक्षण किया। हाल के पीछे बनाए गए स्टोर, रूम व शौचालयों को देखा। एंट्री पर निर्मित वीआईपी रूम का भी निरीक्षण किया। इसमें दी गई एक-एक फैसिलिटी को चैक किया और इसमें प्रयुक्त किए गए मैटिरियल की भी जानकारी ली।

इससे पूर्व उपायुक्त ने सैक्टर-32 स्थित इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के तहत बनाए गए तैराकी के तालाबों का निरीक्षण किया। एक मुख्य तालाब है, दूसरा वार्मअप बताया गया है। बड़ा 25 गुणा 50 मीटर तथा छोटा 25 गुणा 21 मीटर का है। इसके साथ ही बैलेसिंग टैंक बनाया जा रहा है। दोनो तालाब आलवैदर यानि हर मौसम के लिए अनुकूल जल से उपलब्ध रहेंगे। फिलहाल तालाबों का इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करके उनकी सतह पर नोजल युक्त पानी के पाईपों की फिटिंग कर दी गई है। एक तालाब में दो पाईप तथा दूसरे में 6 पाईप रहेंगे। इनमें बैलेंसिंग टैंक से पानी आता-जाता रहेगा, इस टैंक में बड़े फिल्टर लगाए जाएंगे, जो साईट पर आ चुके हैं। साईट पर समूचे प्रोजेक्ट का काम युद्घ स्तर पर होता दिखाई दिया। उम्मीद है कि यह आगामी अगस्त में पूरा हो जाएगा। खास बात यह है कि स्वीमिंग पूल ओलम्पिक स्तर का बनाया जा रहा है। इसमें तैराक फैक्टिस करके प्रदेश और देश के लिए बेहतर खिलाड़ी के रूप में अपने-आप को तैयार कर सकेंगे।

इस दौरान डीसी ने स्वीमिंग पूल के साथ-साथ इसी साईट पर बनाए जा रहे टैनिस व स्कवैश कोर्ट के कार्य का भी निरीक्षण किया और अब तक हुए काम को लेकर संतुष्टिï जाहिर की। बता दें कि इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स का यह प्रोजेक्ट करनाल के लोगों के लिए आधुनिक स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर होने के साथ-साथ खेल सुविधाओं में इजाफा करके मील का पत्थर साबित होगा।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ केएससीएल के जीएम रामफल, एक्सईएन सौरभ गोयल तथा इंजीनियर संतीश कंसल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : एसडीएम ने सौंप ऐच्छिक ग्रांट राशि का चेक

यह भी पढ़ें : किसानों को खराब फसल का 25 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा मिले: टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook