कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक

0
1134
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक

आज समाज डिजिटल, मुंबई :
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर (Nikiteen Dheer) के घर आज सुबह ही खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) ने फैंस को खुश खबरी दी है। कृतिका सेंगर मां बन चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक कृतिका सेंगर ने बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अभी तक सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस काफी एक्साइटमेंट देखे जा रहे है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने यह गुड न्यूज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

निकितिन-कृतिका की 2014 में हुई शादी

कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक

निकितिन धीर और कृतिका सेंगर ने 3 सितंबर 2014 को शादी के बंधन में बंध चुके थे। इनकी शादी अरेंज मैरिज हुई थी। जिसे निकितिन के पिता ने मैच किया था। कृतिका को आखिरी बार ‘छोटी सरदारनी’ सीरियल में देख गया था साथ ही निकितिन को ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ में देखा गया था। वह अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का भी हिस्सा थे।

7 साल बाद बने माता-पिता

कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक

कृृतिका सेंगर और निकितिन धीर की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से काम नहीं है। निकितिन के पिता ने उनकी और कृतिका की पहली मुलाकात करवाई थी। दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। साल 2014 में दोनों ने सात फेरे ले लिए। शादी के लगभग 7 बाद कृतिका सेंगर ने बेटी को जन्म दिया है।

फोटोशूट में दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक
कृतिका सेंगर और निकितिन धीर के घर दी खुशियों ने दस्तक

कृतिका ने कहा था, “यह हमारे जीवन में एक नया फेज होगा क्योंकि यह हमारा पहला बेबी है। हमारी शादी को 7 साल हो चुके हैं और यह हमारे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था. हम खुशी से झूम उठे और हमारी फैमिली इस बात से बेहद खुश है।” कपल ने हाल में मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसमें कृतिक के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता था।

ये भी पढ़ें : आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ‘मैं की करां ?’ सांग रिलीज

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook