आज समाज, नई दिल्ली: Kriti Sanon Kabir Bahia: कृति सेनन जहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में बिज़ी हैं, वहीं अब वह अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई है। खबरों की मानें तो कृति का दिल एक हैंडसम बिजनेसमैन कबीर बहिया पर आ गया है, और दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं अब सिर्फ गॉसिप तक सीमित नहीं रहीं। चलिए आईये जानते हैं पूरी खबर…
विदेशी लोकेशन पर मस्ती नजर रही कृति
कृति सेनन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर कुछ बेहद खूबसूरत फोटोज साँझा की हैं, जिनमें वो किसी विदेशी लोकेशन पर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बहुत आवश्यक रीसेट..” और इसके साथ सूरज, पत्ता, आग और दिल वाले इमोजी भी शेयर किए। हालांकि इन तस्वीरों में वो अकेली दिख रही थीं, लेकिन सोशल मीडिया के पैनी नजर वाले फैंस की नजरें कुछ और ही बयां कर रही हैं।
एक तस्वीर में दो परछाइयाँ
इत्तेफाक देखिए, कृति के ठीक बाद कबीर बहिया ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटोज में एक खास डिटेल ने सबका ध्यान खींचा – एक तस्वीर में दो परछाइयाँ नजर आ रही हैं, जिसमें से एक लड़की की शैडो भी दिखाई दे रही है। अब शक्ल तो साफ नजर नहीं आई, लेकिन फैंस को पूरा यकीन है कि ये कृति सेनन ही हैं।
सोशल मीडिया पर तूफान
सबसे बड़ा हिंट तब मिला जब कबीर के पोस्ट पर कृति की बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने कमेंट किया – “फोटो में मेरी पोनीटेल को शामिल करने के लिए धन्यवाद!”इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। फैंस को यकीन हो गया कि ये रूमर्ड कपल वाकई साथ में टाइम स्पेंड कर रहा है।
लोग कृति और कबीर की जोड़ी को लेकर एक्साइटेड
अब सोशल मीडिया पर लोग कृति और कबीर की जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं और कमेंट्स में कह रहे हैं – “छुपाने से प्यार नहीं छुपता!”, “अब तो रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दो!”, “ये है असली बॉलीवुड लव स्टोरी!” हालांकि अभी तक कृति या कबीर की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन फैंस को पूरा भरोसा है कि जल्द ही कुछ न कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है।