Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  रविवार को कृष्णपुरा संजय पार्क में कृष्णपुरा निवासियों ने पार्क की दुर्दशा को ठीक करने के लिये एक बैठक की। बैठक में सफाई के मुद्दों के साथ पार्क में असामाजिक तत्वों के आने पर बैन व लाईट ठीक कराने व अन्य समस्याओं पर विचार किया गया व एकजुट होकर उन्हें दूर करने के प्रयास बारे फैसला लिया गया। इसकी शुरूआत सभी ने आज पार्क के सफाई अभियान से की। लगभग 2 घंटे तक सभी ने श्रमदान करके पार्क की सफाई का काम किया।

 

 

 

एकजुट होकर पहल करें

कृष्णपुरा निवासी यशपाल पंवार ने कहा कि पार्क जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सफाई के लिए श्रमदान करके लोगों को जागरूक करने के साथ साथ हम समाज में एक मिसाल कायम कर सकते हैं व स्वयं के दुख हम स्वयं ही दूर कर सकते है बशर्ते कि हम एकजुट होकर पहल करें। कृष्णपुरा निवासी डॉ नरेन्द्र जैसिया ने कहा कि श्रमदान करके हम अनेक समाज हित के कार्य कर सकते है व इसमें हमें बढ़-चढ़ कर योगदान देना चाहिए, क्योंकि यह समाज हित के लिये हमारा कर्तव्य भी बनता है। सभी उपस्थित साथियों ने एकमत से इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से यशपाल पंवार, डॉ नरेंद्र जैसिया, सतीश ग्रोवर, डॉ राकेश बसंल, पवन सैनी एडवोकेट, राजेश कादियान, प्रवीण पंवार, विनोद, अंशुमान टंडन, संजय वधवा, चंद्रेश खुराना, राजबीर चौहान, सोयेश बजाज आदि उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook