बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी की बांदा जेल में स्थानांतरिक कर दिया गया। मुख्तार अंसारी केखिलाफ यूपी में मामले दर्ज है। मुख्तार की यूपी वापसी से पूर्व भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी और उनका परिवार खुश है। बता दें कि कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्तार अंसारी का हाथ होने का आरोप लगा था। हालांकि सीबीआई अदालत ने मुख्तार को बरी कर दिया था। बता दें कि इस समय कृष्णानंद की पत्नी अलका राय गाजीपुर के मुहम्मदाबाद से विधायक हैं। उन्होंनेमुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाए जाने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। अलका राय ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अब परिवार को जल्द ही न्याय मिलेगा। बता दें कि मोहम्दाबाद सीट से भाजपा के तत्कालीन विधायक कृष्णानंद राय समेत कुल 7 लोगों की 29 नवंबर, 2005 को हत्या कर दी गई थी। आरोप था कि मुख्तार अंसारी ने मुन्ना बजरंगी जैसे अपने गुर्गों से कृष्णानंद राय की हत्या करवाई थी। अलका राय ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पंजाब सरकार द्वारा मुख्तार अंसारी को संरक्षण दिए जाने के संबंध में पत्र लिखा था। अलका राय ने बताया कि उन्होंने तीन बार प्रियंका गांधी को पत्र लिखा लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। उन्होंने काहा कि अब मुझे विश्वास है कि जल्द ही मुझे न्याय मिलेगा।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Krishnanand Rai’s family is happy with Mukhtar’s return to UP ..: मुख्तार...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.