Krishna Revdi Pradhan (Shri Sanatan Dharma Sangathan) : श्री सनातन धर्म संगठन के चुनाव में कृष्ण रेवड़ी को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रधान चुना 

0
142
Krishna Revdi Pradhan (Shri Sanatan Dharma Sangathan)
  • कृष्ण रेवड़ी के पिछले कार्यकाल में कई ऐसे कार्य किए गए, जिससे संगठन को बहुत फायदा भी हुआ और बहुत सराहना भी हुई
Aaj Samaj (आज समाज),Krishna Revdi Pradhan (Shri Sanatan Dharma Sangathan), पानीपत : रविवार को सनौली रोड स्थित भीम गाेडा मंदिर में आयोजित श्री सनातन धर्म संगठन के चुनाव में कृष्ण रेवड़ी को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। इससे पहले वह 27 सितंबर 2020 को पहली बार संगठन के प्रधान बने थे। अब तीन वर्षों के लिए 2026 तक वह यह सेवा संभालेंगे। इस मौके पर कृष्ण रेवड़ी ने कहा कि पहले कार्यकाल में आधे से ज्यादा समय काेराेना महामारी में निकल गया।

शहर के सभी 150 मंदिरों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएंगे

उन्होंने कहा कि वह इस कार्यकाल में शहर के सभी 150 मंदिरों में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएंगे, इसमें लाेगाें के खून की जांच, बीपी, शुगर आदि तरह की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आगे की कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसमें उप प्रधान पद, सचिव और कोषाध्यक्ष जैसे पद शामिल हैं। बता दें कि इस संगठन से शहर की लगभग 130 से ज्यादा मंदिर व धार्मिक सभाएं जुड़ी हुई हैं। हर महीने 400 से ज्यादा लाेगाें काे राशन वितरण भी करते हैं। इस मौके पर महाराज अरुण दास महाराज, रमेश नांगरू, कृष्ण गोपाल सेठी, आर एन‎‎ रावल, डाॅ. रमेश चुघ, अशाेक‎ नारंग, मदन‎ डुडेजा, वेद पाराशर आदि मौजूद रहे।
Krishna Revdi Pradhan (Shri Sanatan Dharma Sangathan)

मंदिर पंडितों को किया एकजुट

 पंडित वेद पाराशर ने मंच से कृष्ण रेवड़ी के कार्यकाल में हुए कार्यों के बारे में बताया। इसमें कई ऐसे कार्य किए गए, जिससे संगठन को बहुत फायदा भी हुआ और बहुत सराहना भी हुई। जैसे एक राष्ट्र एक त्योहारों के लिए मंदिर पंडितों को एक करना, हनुमान महोत्सव समितियों को शहर की एक समिति बनवाने में सहयोग रहा। मेडिकल कैंप पहली बार लगाएं। इन्हीं कामों के चलते ज्यादातर समितियों ने कृष्ण रेवड़ी को ही दोबारा से प्रधान बनाने के लिए अपनी सहमति दी।

इन तीन वर्षों में 74 लाख रुपए दान के रूप में आए  

महामंत्री कृष्ण मुरारी ने मंच से बताया कि इन तीन वर्षों में 74 लाख रुपए दान के रूप में आए हैं। इसमें 39 हजार रुपए सदस्यता शुल्क से, सुंदरकांड समिति से 9 लाख 20 हजार, सूखे राशन के लिए 51 लाख रुपए, पर्व सूची से 6 लाख, मेडिकल कैंप से 2.30 लाख व अन्य रूपों में आए। वहीं खर्चे की बात करें तो 1.46 लाख रुपए मेडिकल कैंप, 56.97 लाख रुपए से राशन वितरण, पर्व सूची तैयार करने में लगे 6.74 लाख, गरीब कन्या विवाह 45620 रुपए आदि खर्च के रुपए में हुए। कुल मिलाकर संगठन ने 70 लाख रुपए लगाए।