पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए है कृष्ण लाल पंवार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: पानीपत की इसराना विधासभा सीट से चुनाव जीतने के बाद विधायक बने कृष्ण लाल पंवार ने आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफ दे दिया। उन्होंने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड ने तुरंत प्रभाव से कृष्ण लाल पंवार का इस्तीफ मंजूर कर लिया है। कृष्ण लाल पंवार ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1991 में इनेलो से की थी। पहला चुनाव उन्होंने इनेलो की टिकट पर 1991 में असंध से लड़ा और जीता भी।
1996 और 2000 में वह एक फिर से इनेलो की टिकट पर ही विधायक चुने गए। 2000 में चौटाला सरकार के कार्यकाल में कृष्णलाल पंवार को हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया था। हालांकि 2005 में हुए विधापसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर से जीत दर्ज की। 2014 में वह भाजपा में शामिल हो गए और इसराना से चुनाव जीतकर मनोहर सरकार मे परिवहन मंत्री बने। राजनीति में आने से पहले कृष्णलाल पंवार पानीपत थर्मल में बॉयलर आपरेटर के पद पर कार्यरत थे। कृष्ण लाल पंवार में 2024 के चुनाव में इसराना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बलवीर सिंह वाल्मिकी को हराया।
यह भी पढ़ें : Bomb threat on Air India flight : एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, इमरजेंसी लैंडिंग
यह भी पढ़ें : Bahraich Violence Update : बहराइच में स्थिति तनावपूर्ण, पुलिस तैनात