डीसी कार्यालय के कृष्ण कुमार ने पैरा नेशनल चैंपियनशिप में जीते 5 मेडल

0
212
Krishna Kumar of DC office won 5 medals in Para National Championship
Krishna Kumar of DC office won 5 medals in Para National Championship
  • उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कार्यालय में बुलाकर किया सम्मानित

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त कार्यालय में लिपिक पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार ने पैरा नेशनल चैम्पियनशिप में 5 मेडल हासिल किये हैं। इनमें 2 स्वर्ण 1 रजत व 2 कांस्य हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानित किया।

पैरा वर्ल्ड कप जर्मनी में होगा आयोजित

डीसी ने खिलाड़ी को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यालय की ओर से उन्हें हमेशा सहयोग मिलता रहेगा। कार्यालय के कार्य के साथ-साथ वे अपना पूरा फोकस खेल पर रखें। कृष्ण कुमार ने 16 से 20 दिसंबर तक एएमयू आर्मी शूटिंग रेंज इंदौर में आयोजित खेलों में मेडल जीते हैं। कृष्ण कुमार निजामपुर रोड नारनौल स्थित सक्सेस शूटिंग क्लब शूटिंग रेंज पर अभ्यास करते हैं। गांव दौगंडा अहीर निवासी कृष्ण कुमार कई पैरा वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। डीसी कृष्ण कुमार को आगामी खेल पैरा वर्ल्ड कप जोकि जर्मनी में आयोजित होगा के लिए शुभकामनाएं दी ।

ये भी पढ़ें :  श्री विष्णु भगवान मंदिर में श्री राम कथा का आयोजन

ये भी पढ़ें :  एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ये भी पढ़ें : एमए पंजाबी के चौथे समैस्टर में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook