Krishna Kripa Seva Samiti : गीता जयंती के उपलक्ष में कृष्ण कृपा सेवा समिति ने निकाली दूसरे दिन की संध्या फेरी

0
158
गीता जी की सजी पालकी
गीता जी की सजी पालकी

Aaj Samaj (आज समाज), Krishna Kripa Seva Samiti, मनोज वर्मा, कैथल: परम पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के पावन आशीर्वाद से श्री गीता जयंती के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की महिला मंडली द्वारा संध्या फेरियों का आयोजन आज दूसरे दिन भी किया गया। आज की संध्या फेरी सुमन पाठक के निवास से आरंभ होकर प्रभा पाठक के निवास गली नंबर 2 नानक पूरी कॉलोनी पर संपन हुई । संध्या फेरी में महिलाओं ने गीता जयंती को लेकर  पूरा उत्साह था। सभी ने पुष्प वर्षा कर गीता जी की पालकी का स्वागत किया। परम पूज्य गुरुदेव के वैश्विक अभियान आने वाली 23 दिसंबर को 11 बजे एक मिनट एक साथ गीता पाठ के लिए सभी को अवगत करवाया।

संध्या फेरी में महिला मंडली से रजनी टुटेजा, वीरा वर्मा, सुनीता नंदा, सुनीता बंसल, संध्या तनेजा, प्रभा पाठक, डिंपी नंदा, मुस्कान चुघ, सोनिया खनिजो, कमल चावला, रेनू कटारिया, लक्ष्मी, शिल्पा, नैनसी वर्मा, सरिता रहेजा, स्वीटी पपरेजा, विराज, सुजीत कपूर, सुनील खुराना, अमित चुघ, पारस गाबा, रिंकू टुटेजा, कृष्ण नन्दा व अन्य श्रद्वालुु गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  : RPS Olympiad के दूसरे चरण की परीक्षा में भी शामिल है रीब्लाना किड्स का हुजूम

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : पंजाबी वेल्फेयर सभा कैथल द्वारा रक्तदान शिविर को लेकर बैठक आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook