Krishna Janmashtami 2023: दिल्ली-मथुरा समेत देश के कई बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी आज

0
345
Krishna Janmashtami 2023
भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा।

Aaj Samaj (आज समाज), Krishna Janmashtami 2023, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली व भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा समेत देश के कई बड़े मंदिरों में जन्माष्टमी आज मनाई जाएगी और आज सुबह से तैयारियों जोरों पर हैं। वृंदावन में बांके बिहारी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर में आज कृष्ण जन्मभूमि मनाई जा रही है। 7 और 8 सितंबर की दरमियानी रात 12 बजे इन मंदिरों में  श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव होगा। बता दें कि देश के कई शहरों में बुधवार को जन्माष्टमी मनाई गई। रात 12 बजे मंदिरों और घरों में लोगों ने भगवान कृष्ण की पूजा की।

  • गुजरात के राजकोट में मंगलवार से चल रहा मेला

सभी मंदिरों को सजाया गया

दिल्ली व नोएडा सहित देश के तमाम इस्कॉन मंदिरों में रात से ही कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के लिए भजन-पूजन चल रहा है। पूरा दिन मंदिरों में पूजा और उत्सव जारी रहेगा। गुजरात के राजकोट में मंगलवार से ही जन्माष्टमी का मेला शुरू हो गया है जो 9 सितंबर तक जारी रहेगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल दही हांडी उत्सव के लिए प्रो गोविंदा नाम से एक कॉम्पिटिशन आयोजित किया है, जिसमें जीतने वाले को कैश प्राइज दिया जाएगा।

मथुरा: कपाट देर रात 1.30 बजे तक खुले रहेंगे

श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा और सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुवेर्दी के अनुसार इस साल भगवान श्रीकृष्ण का 5250वें जन्मोत्सव है। उन्होंने बताया कि ‘मंदिर में आने वाले भक्तों को भगवान के दर्शन करने की सुविधा देने के लिए उसके कपाट सुबह 5.30 बजे से देर रात 1.30 बजे तक खुले रहेंगे. इसके साथ ही इस बार प्रसाद के लिए जल्दी न खराब होने वाली वस्तुएं बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के कड़े निर्देश

प्रशासन ने मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अनुपम कुलश्रेष्ठ खुद श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर चुकी हैं और जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कुलश्रेष्ठ के अनुसार, इस बार पहले से भी अधिक सुरक्षित और सुगम माहौल में दर्शन उपलब्ध कराने की तैयारी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) आनंद कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं की भारी आमद की संभावनाओं को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर तैनात नियमित बल के अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान भी तैनात किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.