Aaj Samaj (आज समाज), Krishi Vigyan Kendra Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कृषि विज्ञान केन्द्र महेंद्रगढ़ द्वारा किसानों व विद्यार्थियों को गाजर घास के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने हेतु गाजर घास उन्मूलन जागरूकता सप्ताह का आयोजन दिनांक 16 से 22 अगस्त 2023 तक किया गया। इस अवसर पर केन्द्र द्वारा जागरूकता अभियान में केंद्र के परिसर व गांव नावां, नांगल माला, डिगरोता के किसानों तथा विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये गये ।

किसानों व विद्यार्थियों को किया गाजर घास के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक

केन्द्र के वरिष्ठ संयोजक डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि गाजर घास जहां एक ओर मानव स्वास्थ्य एवं पशुओं में विभिन्न समस्याएं पैदा करती है वहीं पर्यावरण को भी दूषित करती है एवं उत्पादकता को कम करते हुए जैव विविधता को भी भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि गाजर घास को छूने या लगातार इसके सम्पर्क में रहने से मानव में विभिन्न प्रकार की बिमारियां जैसे खुजली, एक्जिमा, दमा, त्वचा पर लाल दाने व जलन आदि उत्पन्न हो जाती है। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आशीष शिवरान ने बताया कि जब गाजर के प्राराग कण श्वास के साथ मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो मनुष्य अस्थमा से ग्रसित हो जाता है।

गाजर घास का नियन्त्रण फूल आने से पहले उखाड़कर गड्ढे में डालकर इसका उपयोग बहुत अच्छा कम्पोस्ट बनाने में कर सकते हैं । इसे उखाड़ते समय हाथ में दस्तानों तथा सुरक्षात्मक कपड़ों का प्रयोग करना चाहिये । गृह वैज्ञानिक डॉ. पूनम यादव ने बताया कि गाजर घास का पौधा हर तरह के वातावरण में उगने की क्षमता रखता है । पशुओं के लिये गाजर घास अत्यधिक विषाक्त है। इसे खाने के बाद दुधारू पशुओं के दूध में कड़वाहट के साथ-साथ दूध में भी कमी आने लगती है ।

मृदा वैज्ञानिक डॉ. राजपाल यादव ने बताया कि गाजर घास की पत्तियों में क्लोरोफिल की उपलब्धता को प्रभावित करती है जिससे फसलों की वृद्धि व विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । उन्होंने गाजर घास के नियंत्रण के लिये यांत्रिक, रासायनिक व जैविक विधियों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ. नरेंदर सिंह, डॉ. अजीव सांगवान, डॉ. स्नेह यादव सहित गांव के अनेक किसानों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Free Operation Of Children : जिन बच्चों को सुनने व बोलने में दिक्कत, उनका होगा निशुल्क आप्रेशन

यह भी पढ़ें : Heath Tips For Body : रात के खाने के बाद अगर आप भी करते है ये गलतियां तो आपका शरीर बन सकता है बीमारियों का घर

Connect With Us: Twitter Facebook