KR Mangalam World School Panipat में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन 

0
199
KR Mangalam World School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),KR Mangalam World School Panipat, पानीपत :। केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कक्षा 12वीं के पर्व सोनी और सुहानी को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल अमिता कोचर ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी अपनी मेहनत और बुद्धि के बल पर देश और दुनिया में नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके व सरस्वती वंदना से हुआ। इस मौके पर इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड और जजेस राउंड हुए। उन्होंने बताया कि गर्व खेर मिस्टर परफेक्ट और टीया पाहवा को मिस परफेक्ट के लिए चुना गया। एकलव्य मिस्टर पंक्चुअल और प्रिया मिस पंक्चुअल बनी। हेड गर्ल सुहानी और हेड बॉय पर्व ने कहा कि शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से हर असंभव काम का संभव किया जा सकता है। निर्णायक मंडल में सुदेश रूहिल, परिधि और प्रगति रहीं।

Connect With Us: Twitter Facebook