संजीव कुमार, रोहतक :
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने में वैक्सीन बेहद कारगर है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लगवाना चाहिए। वैक्सीन के लाभ के बारे में उन्होंने कहा कि वैक्सीन शरीर में एंटी बॉडीज पैदा करती है। इसे लगाने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि बीमारी की जकड़ में आने से पहले वैक्सीन को लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा यह सुझाव दिया जा रहा है कि वैक्सीन सभी को लगा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो भी जाता हैं तो उसे हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे सभी व्यक्ति घर पर ही ठीक हो सकते हैं। इसे लगाने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी का इलाज नहीं करता बल्कि उस बीमारी को रोकने में मदद करता है।
अब तक दी जा चुकी है 4 लाख 42 हजार 942 डोज :डा. अनिलजीत त्रेहान
वैक्सीनेशन से ही संक्रमण को किया जा सकता है काबू।
प्रत्येक नागरिक लगवाए महामारी से बचाव का टीका।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 442942 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22305 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 14089 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 176327 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 113685 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 116536 डोज लगाई जा चुकी है।